गिरडीह, सितम्बर 15 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद-चतरो मुख्य सड़क की बदहाली का दंश झेल रहे राहगीरों के लिए खुशखबरी है। इस पथ की मरम्मत हेतु टेंडर की प्रक्रिया का कार्य पूरा हो गया है। एक दो दिनों के भीतर सड़क पर बने गड्ढे को भरने का कार्य प्रारंभ होनेवाला है। जिससे राहगीरों को बड़ी राहत मिल सकेगी। पथ निर्माण विभाग के जेई प्रवीण कुमार ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को कार्यस्थल का जायजा लेने के साथ यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने की दिशा में कार्यक्रम प्रारंभ होने की संभावना जताई है। कहा कि मुख्य सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे को दुर्गा पूजा के पहले दुरुस्त करा दिया जाएगा। इस कार्य के लिए वे मंगलवार को बेंगाबाद-चतरो बदहाल मुख्य सड़क का जायजा लेकर मरम्मत के लिए संवेदक को वस्तु स्थिति से अवगत करा देगें। उन्होंने कहा कि बेंगाबाद च...