गिरडीह, दिसम्बर 28 -- बेंगाबाद। दिल्ली क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम स्थानीय पुलिस के सहयोग से शनिवार को बेंगाबाद के विशनपुर गांव से फिर एक साइबर अपराधी प्रवीण मंडल को गिरफ्तार किया है और ट्रांजिट रिमांड के लिए गिरिडीह न्यायालय से अनुरोध किया है। विशनपुर के प्रवीण मंडल के विरुद्ध दिल्ली न्यायालय से वारंट जारी है। अदालत के निर्देश पर दिल्ली क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम बेंगाबाद थाना पहुंची। बेंगाबाद पुलिस के सहयोग से दिल्ली की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से विशनपुर गांव में छापा मारा और साइबर अपराधी प्रवीण मंडल को गिरफ्तार कर दिल्ली पुलिस अपने साथ ले गई। टीम में एस आई मुकेश कुमार, ए एस आई विनय कुमार, हेड कांस्टेबल आशीष कुमार के अलावा स्थानीय पुलिस टीम शामिल थी। बताया गया कि प्रवीण मंडल ने लाखों रुपए का फ्रॉड किया है। इसके विरुद्ध दिल्ली के संबंधित...