नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- इंडिगो ने बेंगलुरु एयरपोर्ट से 60 फ्लाइट्स कैंसिल की हैं। इनमें 32 आगमन और 28 प्रस्थान उड़ानें शामिल हैं। हालांकि, एयरलाइन ने DGCA की निगरानी में आज 1,950 से अधिक उड़ानें संचालित करने की योजना बनाई है। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर एल्बर्स को तलब किया है। उन्हें गुरुवार दोपहर 3 बजे नियामक के सामने हाजिर होकर हाल की परिचालन व्यवधानों पर एक विस्तृत रिपोर्ट पेश करनी होगी।उड़ान रद्द होने का पैमाना इंडिगो आमतौर पर सर्दियों के शेड्यूल के तहत रोजाना 2,200 से अधिक फ्लाइट्स ऑपरेट करती है। पिछले सप्ताह सरकार ने एयरलाइन के परिचालन को "स्टेबल" करने में मदद के लिए इसे 10 प्रतिशत कम कर दिया था। 5 दिसंबर को एयरलाइन ने 1,600 उड़ानें रद्द की थीं। केवल बुधवार को ही दिल्ली, बेंगलु...