गोरखपुर, अगस्त 29 -- गगहा। क्षेत्र के कहला गांव निवासी सविता गौड़ ने गगहा थाने पर तहरीर देकर बताया की उनके पति धर्मेंद्र गौड़ 21 अगस्त को बेंगलुरु से गोरखपुर के लिए ट्रेन पकड़कर आ रहे थे। ट्रेन में बैठने के बाद धर्मेंद्र ने फोनकर परिजनों से बातचीत की। लेकिन उसके बाद से ही उसका मोबाइल बंद है। दस दिन बीत जाने के बाद भी घर नहीं पहुंचे हैं। परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जताई है। इधर, घर पर उसकी पत्नी और तीन बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। एसओ सुशील कुमार चौरसिया का कहना है युवक के बारे में पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...