नई दिल्ली, जून 5 -- बेंगलुरु में बुधवार की शाम को हुई एक दिल दहला देने वाली घटना से हर कोई स्तब्ध है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी के बाग विराट कोहली का भी पहला रिऐक्शन देखने को मिला। विराट कोहली ने देर रात एक पोस्ट करते हुए कहा है कि उनके पास शब्द नहीं हैं। वह पूरी तरह टूट गए हैं। विराट कोहली और पूरी आरसीबी टीम बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जीत का जश्न मना रही थी। उसी समय स्टेडियम के बाहर 11 लोगों की जान चली गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। विराट कोहली ने आरसीबी के आधिकारिक स्टेटमेंट को शेयर करते हुए लिखा, "मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं। पूरी तरह से टूट गया हूं।" आरसीबी ने बयान जारी करके दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है तथा प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त किया। आरसीबी ने कहा, ''हम मीडिया में ...