नई दिल्ली, जून 6 -- ना तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी और ना ही विराट कोहली ने सोचा होगा कि आईपीएल चैंपियन बनने के बाद उनकी टीम का जश्न जानलेवा जश्न में तब्दील हो जाएगा। अहमदाबाद में आईपीएल का खिताब जीतने के बाद बेंगलुरु पहुंची आरसीबी की टीम के लिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जश्न की तैयारी थी। जश्न शुरू हो चुका था। पूरा स्टेडियम खचाखच भरा था, लेकिन जब प्रोग्राम चल रहा था तो उसी समय स्टेडियम के बाहर से एक दुखद खबर सामने आई, जो बहुत ही ज्यादा भयावह थी। एक तरफ स्टेडियम में कार्यक्रम जारी था, उसी समय स्टेडियम के बाहर लोगों की जान जा रही थी। बेंगलुरु भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हैं। इस बीच पूर्व तेज गेंदबाज अतुल वासन ने आरसीबी और विराट कोहली को लेकर एक बड़ा दावा किया है। हर कोई जानता है कि 18 साल के बाद ट्रॉफी ...