महाराजगंज, दिसम्बर 31 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बृजमनगंज थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने विभिन्न बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक, ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और नगर पंचायत स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष ने बैंक परिसरों के अंदर व आसपास मौजूद संदिग्ध लोगों से पूछताछ की और ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को बिना कारण बैठे लोगों से पूछताछ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैंक सुरक्षा में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर उप निरीक्षक तारकेश्वर वर्मा, आलोक यादव, गजेंद्र प्रताप सिंह व कांस्टेबल अरविंद खरवार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...