महाराजगंज, सितम्बर 7 -- बृजमनगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत बृजमनगंज के महात्मा गांधी नगर वार्ड में नगरोदय योजना के अंतर्गत लगभग 1 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से 35 कमरों वाला नया बाजार बनेगा। इन व्यावसायिक दुकानों के निर्माण के लिए रविवार को नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने भूमि पूजन किया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष ने परियोजना को स्वीकृति दिलाने के लिए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस मार्केट के निर्माण से स्थानीय व्यापारियों को अपने व्यवसाय को विस्तार देने का अवसर मिलेगा। साथ ही क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत बृजमनगंज के विकास के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। यह मार्केट उसी दिश...