महाराजगंज, सितम्बर 13 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिद्धार्थनगर से सटे महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के करीब दो दर्जन गांवों में चोरों के अफवाह में लोग रतजगा कर रहे हैं। तीन दिन पहले लेहड़ा में रात में दो संदिग्ध लोगों को देख ग्रामीणों ने दौड़ाया, लेकिन वह फरार हो गए। पांच दिन पहले नयनसर गांव में ग्रामीणों ने एक विक्षिप्त को चोर समझ पीट दिया। पुलिस को बुलाकर सौंप दिया, लेकिन वह कुछ बोल ही नहीं पा रहा था। बृजमनगंज व धानी संवाद के अनुसार अज्ञात चोरों के आने व ड्रोन उड़ने की सूचना पर बृजमनगंज थाना क्षेत्र के करीब दो दर्जन गांवों में इन दिनों लोग रतजगा कर रहे हैं। इसमें धानी क्षेत्र के फुलमनहा, बंरजरहा, महुलानी, लेहड़ा, मिश्रवलिया, कवलपुर, दुर्गापुर, शिवपुर, विशुनपुर, सौरहा, पृथ्वीपालगढ़, बारगाहपुर, दुबौलिया, मटिहनवा, हाताबेला हरैया...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.