मुरादाबाद, अगस्त 24 -- थाना क्षेत्र के गांव माता वाली मिलक निवासी आशा देवी (55) पत्नी नेकपाल की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि उनका बेटा बबलू पाल गंभीर रूप से घायल हो गया। शनिवार सुबह आशा देवी अपने बेटे बबलू के साथ बृजघाट अमावस्या स्नान कर घर लौट रही थीं। जैसे ही उनकी बाइक जोया टोल प्लाजा के पास पहुंची, अचानक अनियंत्रित होकर फिसल गई। हादसे में मां-बेटे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से दोनों को तत्काल टीएमयू अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन रविवार सुबह आशा देवी ने दम तोड़ दिया। वहीं बबलू की हालत नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज जारी है। इस दुखद घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है, वहीं पूरे गांव में मातम छा गया। हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्द...