समस्तीपुर, सितम्बर 8 -- कल्याणपुर। जनसूराज पार्टी का प्रखंड सम्मेलन क्षेत्र अंतर्गत बिरसिंहपुर गांव में हुई।अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद ने किया। इस अवसर पर पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने का आवाह्नन किया गया। ताकि आने वाले चुनाव में पार्टी को बेहतर सफलता मिल सके। इस दौरान 20 सितंबर को पार्टी के सुप्रीमो प्रशांत किशोर के मालीनगर में आगमन को लेकर आवश्यक रणनीति बनाई गई। वहीं आम लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में भाग लेने की अपील किया गया। मौके पर प्रांतीय नेता संजय गौतम, विधानसभा प्रभारी जय नारायण सिंह, पार्टी के युवा प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार पासवान, संयोजक निरंजन कुमार, जिला उपाध्यक्ष गुंजन कुमार, पवन कुमार वर्मा, संगीता कुमारी, पवन कुमार पथिक एवं राजेश कुमार राय सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दु...