कटिहार, जून 8 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जदयू कटिहार जिला इकाई की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को जिला अतिथि गृह में आयोजित हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश राय ने की, जबकि संचालन महानगर अध्यक्ष अमित साह ने किया। बैठक में विधायक विजय सिंह निषाद, चंदन परेली, हरपाल कौर सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहे। बैठक में बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने, प्रत्येक विधानसभा और प्रखंड में प्रभारी मनोनीत करने तथा 2025 में पुनः नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया। नवनियुक्त महादलित आयोग अध्यक्ष मनोज ऋषि, श्रमिक आयोग सदस्य विजय सिंह व अन्य नेताओं को सम्मानित किया गया। महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रीतम देवी, नगर महिला अध्यक्ष माता देवी, अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष भंते रविदास समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए। जिला की सातों विधानसभा सीटें राजग क...