गाजीपुर, दिसम्बर 23 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। डेढ़गावां गांव में मंगलवार को भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने एसआईआर से जुड़े कार्यों की प्रगति की पार्टी पदाधिकारियों और बीएलओ के साथ विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अब तक किए गए कार्यों की जानकारी ली और सभी संबंधितों को समय से फॉर्म भरकर जमा करने के निर्देश दिए। जिलाध्यक्ष ने बूथ संख्या 387 की अद्यतन स्थिति पर बूथ अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए बूथ प्रबंधन को और अधिक मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि एसआईआर कार्यों को पूरी गंभीरता और समयबद्ध ढंग से पूरा करना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। ओमप्रकाश राय ने बताया कि एसआईआर का उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध करना है, ताकि केवल भारतीय नागरिक ही मतदाता सूची में शामिल रहे। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी पात्र भारतीय मत...