समस्तीपुर, सितम्बर 6 -- विभूतिपुर। सीपीएम लोकल कमेटी विभूतिपुर उत्तर की एक बैठक प्रखंड कार्यालय के निकट एक निजी शिक्षण संस्थान में संपन्न हुई। बैठक सिया प्रसाद यादव की अध्यक्षता और राज्य सचिव मंडल सदस्य सह माकपा विधायक दल के नेता अजय कुमार, राज्य कमेटी सदस्य राम दयाल भारती तथा जिला सचिव रामाश्रय महतो के संयुक्त पर्यवेक्षण में हुई। बैठक में सर्वप्रथम सीपीआई के पूर्व महासचिव एस सुधाकर रेड्डी, रामनरेश राय, ट्रेड यूनियन के राज कुमार, सीपीआईएम के रामबहादुर सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मौन धारण किया गया। बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारी पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया जिसके तहत बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति करने, प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ कमेटी बनाने तथा विधानसभा चुनाव कोष संग्रह करने का आह्वान किया गया। इस बैठक में लोकल कम...