गढ़वा, जुलाई 8 -- गढ़व, प्रतिनिधि। मंगलवार को आगामी निर्वाचन की तैयारियों के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति और उससे संबंधित प्रक्रियाओं पर विचार-विमर्श के लिए की गई थी। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा मतदाता सूची की तैयारी और संशोधन की प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ाने और उसकी विश्वसनीयता में सुधार लाने के लिए मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति की सुविधा प्रदान की है। उसी को लेकर बैठक आयोजित कर बूथ लेवल एजेंट की भूमिका, उनकी नियुक्ति प्रक्रिया, आवश्यक अर्हताएं और निर्धा...