चतरा, मई 27 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। राज्य के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं राजकीय दल द्वारा मतदान केंद्रवार बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति किए जाने का निर्देश प्राप्त है। उक्त निर्देश के आलोक में चंद्रदेव प्रसाद, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी, सिमरिया के द्वारा सोमवार को प्रखंड सभागार सिमरिया में प्रखंड सिमरिया अंतर्गत सभी मान्यता प्राप्त एवं राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित की गई। सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सिमरिया के द्वारा उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि/प्रखण्ड अध्यक्ष का स्वागत करते हुए बैठक प्रारंभ किया गया। प्रखंड सिमरिया अंतर्गत कुल 87 मतदान केंद्र हैं। जिसमें सभी राजनीतिक दलों के द्वारा बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति की जानी है। सभी राजनीतिक दलों को मतदान केंद्रवार बुथ लेवल एजेंट क...