इटावा औरैया, जनवरी 22 -- समाजवादी पार्टी के एसआईआर प्रभारी उदय भान सिंह यादव ने सुनवाई स्थल की दूरी अधिक होने का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा है कि कुछ गांव तो ऐसे हैं, जहां से सुनवाई स्थल की दूरी 30 किलोमीटर है और इतनी दूर पहुंच पाना महिलाओं, बीमार व्यक्तियों और बुजुर्गों के लिए कठिन कार्य है। जबकि मतदान के लिए उन्हें अधिकतम 2 किलोमीटर तक जाना पड़ता है। उन्होने कहा कि मतदाताओं में यह डर भी है कि यदि उन्होंने नोटिस का जबाव नहीं दिया तो उनका नाम मतदाता सूची से हटाया जा सकता है। इसके कारण मतदाता दोहरी परेशानी का सामना कर रहे हैं। उदयभान सिंह ने मांग की है कि एसआईआर में दिए गए नोटिसों का जवाब बूथों पर देने की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, जिससे मतदाताओं को आने-जाने में परेशानी ना हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...