मुजफ्फरपुर, सितम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पहले चुनाव की तुलना में लोकतंत्र में महिलाओं की हिस्सेदारी में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। लेकिन पुरुषों की हिस्सेदारी में आंशिक कमी देखी गई है। पहले विधानसभा चुनाव से वर्ष 2020 तक बूथ तक पहुंचने वाली महिलाओं का आकड़ा 30 फीसदी तक बढ़ा, जबकि पुरुष 5 फीसदी घट गए। पहले विधानसभा चुनाव में 32 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया था। 1962 के विधानसभा चुनाव में 55 फीसदी पुरुष मतदाता बूथ पर पहुंचे थे। तब पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा आधी महिलाओं ने ही मतदान किया था। वहीं पिछले विस चुनाव में 60 फीसदी से अधिक महिलाओं ने लोकतंत्र के पर्व में जोरदार हिस्सेदारी की और उत्साह से मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि पुरुष मतदाताओं का आकड़ा महिलाओं से 10 फीसदी कम लगभग 50 फीसदी ही रहा। वर्ष 2000 तक पुरुषों के मुकाबले बूथों प...