झांसी, जनवरी 11 -- झांसी। रविवार को औचक जिला निर्वाचन अधिकारी मृदु़ल चौधरी बूथों का मुअयाना करने पहुंचे। बीएलओ से तमाम जानकारी ली। इसके बाद निर्देश दिए कि सभी तरह के फार्म उपलब्ध रहें। बीएलओ को निर्देश दिए कि वह बूथों पर रहें। कहा कि कोई भी पात्र वोटर मतदाता सूची से वंचित नहीं रहना चाहिए। निरीक्षण में बीएलओ द्वारा आलेख मतदाता सूची को पढ़कर सुनाया। मुख्य निर्वाचन आयोग के निर्देशन पर निर्वाचक नामावलियों का 6 जनवरी 2026 को आलेख्य प्रकाशन किया गया। आज 11.01.2026 को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र यथा 222-बबीना 223-झांसीनगर, 224-मऊरानीपुर एवं 225-गरौठा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त बूथ लेबिल अधिकारी अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहकर आलेख्य मतदाता सूची को पढकर सुनाया। जिला निर्वाचन अधिकारी झांसी नगर विधानसभा क्षेत्र के...