चित्रकूट, जनवरी 12 -- चित्रकूट। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम पुलकित गर्ग ने मुख्यालय कर्वी स्थित जीजीआईसी में भाग संख्या 443, 444, 445, 446, 447 एवं 448 तथा सीआईसी में भाग संख्या 418, 419, 421 एवं 422 का जायजा लिया। बीएलओ ने स्थानीय लोगों की उपस्थिति में विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूची का वाचन किया। डीएम ने मतदाताओं द्वारा भरे जा रहे फॉर्म-6 एवं फॉर्म-8 की स्थिति के संबंध में जानकारी ली। फरार चल रहे तीन वारंटियों को पुलिस ने दबोचा चित्रकूट। बहिल पुरवा थाने के एसआई प्रभाकर उपाध्याय ने वारंटी राधेश्याम निवासी सेमरिया चरणदासी, सरधुवा थाने के एसआई अजहर जमाल ने फूलचंद निवासी भदेदू व कर्वी कोतवाली के एसआई ओमकार सिंह यादव ने मनोज उर्फ टीपू निवासी मणिकुंज सोनरहटी कर्वी को गिरफ्तार किया है। यह तीनो काफी दिनों से फरार चल रहे थे। जिनकी प...