फिरोजाबाद, जनवरी 11 -- निर्वाचन नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों व ड्राफ्ट रोल को रविवार को बूथों पर बीएलओ ने पढ़कर सुनाया। वहीं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। मतदाताओं से बात की तथा उनका मार्गदर्शन किया। निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के अंतर्गत फिरोजाबाद में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी रमेश रंजन के नेतृत्व में बूथ लेवल ऑफीसरों द्वारा सभी विधानसभा के बूथों पर मतदाता सूची को पढ़कर सुनाया गया। बूथों पर बीएलओ सुबह ही पहुंच गई तथा मतदाता सूची को सुनाया, ताकि मतदाता अपने नाम की पुष्टि कर सकें। सभी केंद्रों पर नए मतदाता पंजीकरण के लिए फॉर्म छह, नाम कटवाने एवं आपत्ति ...