पीलीभीत, जनवरी 12 -- अमरैयाकलां। चुनाव आयोग के निर्देश पर बीएलओ ने अपने मतदेय स्थलों पर पहुंचकर मतदाता सूची मतदाताओं को पढ़कर सुनाई।नए मतदाताओं के प्रारूप छह फार्म भरकर दावे व आपत्तियां प्राप्त की। पूर्व में चले विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के पश्चात रविवार को बूथ लेबिल आफीसर (बीएलओ) ने अपने-अपने मतदेय स्थलों पर पहुंचकर बूथों पर मतदाताओ की मौजूदगी में निर्वाचक नामावली-2026 की मतदाता सूची पढ़कर सुनाई। बीएलओ ने ग्रामीणों को मतदाता सूची बारी-बारी से दिखाई। भाग संख्या-79 व 80 कम्पोजिट विद्यालय अमरैयाकलां में निर्वाचक नामावली बीएलओ कंचन देवी कुशवाहा व उमाशंकर, मतदेय स्थल संख्या 81 प्राथमिक विद्यालय तकियादीनारपुर, भाग संख्या 72 प्राथमिक विद्यालय रुरिया सलेमपुर, भाग संख्या 78 प्राथमिक विद्यालय खाता, भाग संख्या 76 व 77 महादिया, भाग संख्या 83 व 84 टां...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.