मैनपुरी, जनवरी 11 -- निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एसआईआर के बाद छह जनवरी को जारी हुई मतदाता सूची के ड्राफ्ट प्रकाशन को लेकर रविवार को मतदान केंद्रों पर गतिविधियां रहीं। तहसीलदार ने कई केंद्रों का निरीक्षण कर बीएलओ एवं सुपरवाइजरों को आवश्यक निर्देश दिए, लेकिन नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के कुछ बूथों पर बीएलओ के न पहुंचने से मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिए थे कि रविवार को सभी बीएलओ अपने-अपने बूथों पर मतदाता सूची का ड्राफ्ट पहुंचाकर लोगों को पढ़कर सुनाएं तथा नाम, पता व अन्य विवरणों में संशोधन के लिए आवेदन लें। साथ ही मतदाताओं से अपील की गई थी कि वे स्वयं व अपने परिवार के सदस्यों के नाम मतदाता सूची में अवश्य जांच लें और सूची को शुद्ध व अद्यतन करने में सहयोग करें। नगर के नेशनल इंटर कॉलेज, प्राथमिक पाठशाला भोग...