हाथरस, दिसम्बर 30 -- रोल प्रेक्षक संगीता सिंह ने जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल वत्स के साथ संविलियन विद्यालय समामई रूहेल व प्राथमिक विद्यालय महमूदपुर बरसै पर स्थित बूथ पर जाकर हकीकत देखी और जरूरी निर्देश अधीनस्थों को दिए। संविलियन विद्यालय समामई रूहेल के बूथ संख्या 130 तथा 131 के निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) सुनील कुमार एवं कपिल गुप्ता से बूथ स्तर पर कुल मतदाता, अनुपस्थित, स्थानांतरित एवं मृतक, मतदाताओं की सूची, मैपिंग की स्थिति, सत्यापन प्रक्रिया आदि की जानकारी ली। बूथ संख्या 130 पर कुल मतदाता 1274, प्राप्त गण्ना प्रपत्र 1009, मैप्ड 876, अन मैप्ड 133, शिफ्टेड 40, डबल वोट 17, अनुपस्थित 164 है। इसी प्रकार बूथ संख्या 131 पर कुल मतदाता 1185, प्राप्त गणना प्रपत्र 878, मैप्ड 698, अन मैप्ड 180, शिफ्टेड 67, डबल वोट 06, ...