समस्तीपुर, सितम्बर 9 -- मोहिउद्दीननगर। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर सोमवार को प्रखंड के विभिन्न बूथों पर मतदान का पूर्वाभ्यास कराया गया। इस दौरान निर्वाचन प्रशिक्षक संजीत ठाकुर व मो. एजाज की देखरेख में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपैट के माध्यम से वोटिंग प्रक्रिया का शिक्षकों व आम लोगों ने अभ्यास किया। प्रशिक्षक द्वारा एवीएम व मशीनों के संचालन और मतदाताओं को मतदान के तरीकों की प्रक्रिया बतायी गयी। प्रशिक्षक संजीत ठाकुर ने बताया कि ईवीएम और वीवीपैट का इस्तेमाल पारदर्शिता और विश्वास को मज़बूत करने के लिए यह अभ्यास कराया जा रहा है। इस कड़ी में यह पहला कदम है, जो सतत जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...