हापुड़, जनवरी 11 -- जिले में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) की अनंतिम सूची के प्रकाशन के बाद रविवार को जनपद के सभी बूथों पर बीएलओ ने मतदाता सूची को पढ़कर सुनाया। इस दौरान मतदेय स्थलों पर फार्म-6, 7, 8 और घोषणा पत्रों की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराई गई। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने बूथों का निरीक्षण किया। जिले में छह जनवरी को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) की अनंतिम सूची का प्रकाशन किया गया। इसमें 2 लाख 57 हजार 903 निर्वाचकों को मतदाता सूची से बाहर किया गया है। अब जनपद में कुल 1156699 में से 898796 मतदाता रह गए हैं। हालांकि, जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है, ऐसे मतदाता 6 फरवरी तक दावे व आपित्त देकर अपना नाम सूची में जुड़वा सकते हैं। इसके बाद अंतिम मतदाता सूची छह मार्च में जारी ...