अमरोहा, जनवरी 20 -- गजरौला। क्षेत्र के गांव बिजौरा में सोमवार से शुरू हुए दो दिवसीय बूढ़े बाबू के मेले का शुभारंभ किया गया। भाजपा के प्रदेश महामंत्री महेंद्र सिंह प्रजापति, व हसनपुर विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अतिथियों ने बूढ़े बाबू मठ मंदिर में दर्शन-पूजन कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। मेले के सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि ऐसे आयोजन हमारी परंपराओं को सहेजने के साथ ही समाज में भाईचारे और एकता को मजबूत करते हैं। मेले में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने जात लगाई व प्रसाद वितरित किया। कार्यक्रम संयोजक भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष गजरौला डॉ.उत्तम सिंह प्रजापति, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राष्ट्रीय प्रजापति एकता सभा (भारत) की विशेष उपस्थिति रही। इस दौरान वीरपाल सिंह खड़गवंशी, ओमी ...