बिजनौर, अगस्त 25 -- हल्दौर स्थित प्राचीन धार्मिक स्थल बूढ़े बाबा मठ पर सोमवार को आस्था का सैलाब उमड़ेगा। मान्यता है कि यहां प्रसाद अर्पित करने से चर्म रोगों से मुक्ति मिलती है। इसी आस्था के चलते सोमवार तड़के से ही भक्तों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो जाएंगी। रविवार को ही मठ परिसर और आसपास का इलाका मेले में तब्दील हो गया। सड़क के दोनों ओर दुकानदारों ने मिठाइयों, खिलौनों, चाट-पकौड़ी, श्रृंगार सामग्री व पूजा सामग्री की दुकानें सजा लीं। बच्चे झूलों व खिलौनों की ओर आकर्षित हो रहे हैं, वहीं महिलाओं की भीड़ चूड़ियों और श्रृंगार की दुकानों पर देखी जा रही है।पिछले वर्षों में मेले के दौरान चोर-उचक्कों द्वारा महिलाओं के जेवरात चोरी होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसी को देखते हुए इस बार प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। नवागत थाना प्रभारी ...