मोतिहारी, अक्टूबर 12 -- मोतिहारी/बंजरिया, निसं। जिले में अलग-अलग जगहों पर डूबने से दो की मौत हो गयी। इनमें, मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से किशोर की मौत हो गई। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के संतपुर लक्ष्मीपुर गांव की है। मृतक संतपुर गांव निवासी आनंद कुमार यादव का पुत्र सूरज कुमार (12) था। मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे परिजनों ने बताया कि सूरज घर से बकरी चराने के लिए गया था। जहां शौच लगने पर नदी किनारे गया था। पैर फिसलने के कारण वह नदी गिर गया। जहां बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि सूरज दो भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था। उसके पिता ट्रक चालक का काम करते हैं। मुफस्सिल थानाध्यक्ष अंबेश कुमार ने बताया कि शव का पोस्...