बेगुसराय, सितम्बर 19 -- नावकोठी, निज संवाददाता। थाने के इसफा के पास बूढ़ी गंडक नदी में शुक्रवार की सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी। शव मिलने की खबर सुनकर लोगों की भीड़ शव देखने उमड़ पड़ी। शव की पहचान नावकोठी निवासी दिवंगत विश्वनाथ सिंह के 55 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार उर्फ पिंटू सिंह बड़का माथा के रुप में हुई है। वह नावकोठी में संचालित अन्नपूर्णा फ्यूल सेंटर के मालिक थे। हालांकि, उनके डूबने की घटना गुरुवार की शाम की ही बतायी जा रही है किन्तु परिजनों को इसकी जानकारी सुबह में हुई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन, एसआई विश्वजीत कुमार, सुबोध कुमार सिंह, अबोध कुमार ने सशस्त्र बल ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया है। घटना के संबंध में मृतक राकेश कुमार के छोटे भाई राजेश कुमार...