भागलपुर, सितम्बर 23 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बूढ़ानाथ मंदिर में नवरात्र के दौरान मां चंडी क पूजन विधि विधान से किया जा रहा है। मान्यता है कि बूढ़ानाथ मंदिर में स्थापित देवी की पाषाण की प्रतिमा मुंगेर स्थित चंडी स्थान का अंश रूप है। 1935 में इस मूर्ति को गंगानदी के तल से निकालकर मंदिर में स्थापित की गई थी। नवरात्र के दौरान मां दुर्गा के 10 महाविद्या का आह्वान किया जाता है। मंदिर के प्रबंधक वाल्मिकी सिंह ने बताया कि त्रेतायुग में स्थापित बूढ़ानाथ मंदिर में भगवान शिव के साथ मां दुर्गा का पूजन विधि विधान से जारी है। आज से 90 वर्ष पहले मंदिर के महंथ ने गोताखारों की मदद से मां चंडी की प्रतिमा को गंगा से निकालकर स्थापित किया था। कहा जाता है कि मां चंडिका के विग्रह की जानकारी उन्हें स्वप्न में मिली थी। बूढ़ानाथ मंदिर में स्थापित प्रतिमा का पूज...