फरीदाबाद, जनवरी 20 -- नूंह। फिरोजपुर झिरका में युवा कांग्रेस ने बूचड़खानों के खिलाफ आंदोलन छेड़ने का फैसला लिया है। इस संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया। संगठन को गांव स्तर तक मजबूत करने पर भी जोर दिया गया। हिरवाड़ी गांव में आयोजित बैठक में युवा कांग्रेस नेताओं ने क्षेत्र में फैल रही अव्यवस्थाओं को लेकर चिंता जताई। बैठक में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने, संगठन को सक्रिय बनाने और जनहित के मुद्दों पर लगातार संघर्ष करने की रूपरेखा तय की गई। बैठक के दौरान अवैध बूचड़खानों को गंभीर सामाजिक और पर्यावरणीय समस्या बताया गया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि इससे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है। इस मुद्दे पर प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए हल्ला बोल आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया। प्रदेश अध्यक्ष निशित कटारिया ने कहा कि युवा कांग्रेस की ताकत जमीनी स...