जहानाबाद, जनवरी 24 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के बूंद विहार कॉलोनी में रहने वाले संतोष कुमार नामक एक व्यक्ति के घर से नगद समेत एक लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर मामले की तहकीकात की। बताया गया है कि संतोष कुमार अपने घर में नहीं थे। इस दौरान शुक्रवार की रात चोरी की घटना हुई। बताया गया है कि एक लैपटॉप, रुपये और गहने समेत एक लाख रुपये से अधिक की संपति घर का ताला तोड़कर चोर ले भागे। फोटो- 24 जनवरी जेहाना- 29 कैप्शन- शहर स्थित बूंद बिहार कॉलोनी में चोरी के बाद घर में बिखरे सामान।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...