लखीसराय, जुलाई 9 -- सूर्यगढ़ा। नगर परिषद और प्रखंड मुख्यालय की घनी आबादी के बीच आधी-अधूरी पेय जलापूर्ति योजना से लोगों को परेशानी होती है। इस बार भी गर्मी के मौसम में अधूरी नल-जल की योजनाओं को कई वार्डों में ठीक नहीं कराया जा सका। इसके विकल्प के रूप में वार्डों में छोटी जलापूर्ति योजना को लागू होनी थी। इसके तहत बोरिंग कराना था। अब तक सिर्फ 10 नंबर वार्ड मौलानगर लालगंज में शुरू होने की बात की गई है। शाहनगर में भी काम चल रहा था। पीएचईडी प्रशाखा के जेई विपिन कुमार को महादलित टोला पुरानी बाजार समेत तीन स्थानों में बोरिंग का कार्य कराना था। जगह का भी निरीक्षण किया गया, पर अब तक कार्य शुरू नहीं हुआ है। मानसून की बारिश शुरू हो गई है। यह आश्चर्य है कि नगर परिषद और पीएचइडी के बीच कार्य विभाजन का फैसला पिछले माह किया गया। पहले कार्य विभाजन नहीं होन...