मुरादाबाद, जनवरी 23 -- जनवरी माह में तेज धूप से जहां लोगों को सर्दी से राहत मिली थी वहीं एक बार फिर मौसम ने करवट बदली तो सर्दी का एहसास होने लगा। दो दिन से पूर्वी हवाओं के साथ आए बादलों से जिले में तेज बारिश तो नहीं हुई लेकिन बूंदाबांदी और तेज हवाओं से सर्दी बढ़ गई। शुक्रवार की सुबह कोहरा एवं बादलों की ओट में सूरज छिपे रहे। क्षेत्र में दो दिन से रही हल्की बरसात के बाद शुक्रवार की सुबह कोहरे ने एक बार फिर सर्दी बढ़ा दी है। हालांकि हल्की बारिश के साथ बढ़ी सर्दी फसलों के लिए अमृत के समान है। इसके चलते किसान खुश हैं। उन्हें लग रहा है कि मौसम उनका साथ दे रहा है और उनकी मेहनत रंग लाएगी। हांलाकि किसानों ने अधिक बारिश से फूलवाली फसलों और आलू को नुकसान होने की बात कही है। वहीं सर्द हवाओं ने सर्दी बढ़ा दी है, जिससे शहरी क्षेत्र के लोग परेशान हैं। शुक्र...