बाराबंकी, जनवरी 19 -- बाराबंकी। मौसम का मिजाज सोमवार की सुबह अचानक बदल गया। सुबह से ही धूप रही लेकिन कुछ समय के लिए अचानक मौसम बदला और बूंदाबांदी हुई। लेकिन इसके बाद मौसम साफ हो गया। धूप निकलने से लोगों ने राहत महसूस की। साथ ही तापमान में भी बढ़ोतरी हुई। सुबह हुई बंूदाबांदी: सोमवार की सुबह से ही धूप निकली। लेकिन सुबह करीब नौ बजे अचानक फिर से मौसम बदल गया और बूंदाबांदी हुई। जिससे लोगों को ठंड बढ़ने की उम्मीद रही लेकिन कुछ ही देर में फिर से मौसम साफ हो गया। कुछ ही देर में फिर से धूप निकल आई। कई ट्रेनें रही प्रभावित: पिछले तीन दिनों से भीषण कोहरे का असर लम्बी दूरी की ट्रेनों के संचालन पर भी पड़ा। जिससे कई ट्रेनें घंटों देरी से बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इससे यात्रियों को खासी परेशानी परेशानी उठानी पड़ी। इसे कैफियत एक्सप्रेस अप करीब डेढ़ घंट...