मुजफ्फर नगर, नवम्बर 4 -- बजाज चीनी मिल द्वारा सनातन सत्संग ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आचार्य सुशील बलूनी मंगल प्रवचन देंगे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य योग, आयुर्वेद और वास्तु-संस्कार योग को अपनाकर स्वस्थ जीवनशैली के प्रति लोगों को जागरूक करना और प्रेरित करना है। चीनी मिल के यूनिट हेड सीवी सिंह और गन्ना प्रमुख ललित तोमर ने बताया कि यह कार्यक्रम छह नवंबर से 10 नवंबर तक चलेगा। सत्संग और प्रवचन का आयोजन चीनी मिल के देवालय में प्रतिदिन दोपहर तीन से शाम छह बजे तक होगा। इससे न केवल आध्यात्मिक चेतना का प्रसार होगा, बल्कि आधुनिक जीवनशैली में स्वास्थ्य के महत्व पर भी प्रकाश डालेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...