मुजफ्फर नगर, जुलाई 8 -- मुज़फ्फरनगर। बुढ़ाना की सफीपुर पट्टी चंधेड़ी रोड पर पुलिस ने छापा मारकर अवैध रुप से चल रही पटाखा फैक्ट्री पकड़ी। पुलिस मौके से फैक्ट्री संचालक रिटायर्ड फौजी रिज़वान निवासी गांव हुसैनपुर कलां सहित तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मौके से करीब दो कुंतल बने-अधबने पटाखे व बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। नायब तहसीलदार अमन कुमार की मौजूदगी में पुलिस ने अवैध पटाखा फैक्ट्री सील कर दी है। पुलिस अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालक से पूछताछ करने के साथ ही अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...