मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 7 -- कस्बे में महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन ठा. रामनाथ सिंह ने महर्षि वाल्मीकि मंदिर में भगवान महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए और भंडारा में प्रसाद भी ग्रहण किया । ठा. रामनाथ सिंह ने आयोजित विचार गोष्ठी में कहा कि भगवान महर्षि वाल्मीकि द्वारा हिंदुओं के सबसे प्रमुख ग्रंथ रामायण की रचना की गई। जो कि अपने आप में एक बड़ी प्रसिद्धि है। उन्होंने बताया कि कैसे वाल्मीकि समाज को एक जुट होकर निरंतर आगे की ओर बढ़ना है और कैसे अपने समाज को आगे लेकर जाना है। इस मौके पर मुख्य रूप से वाल्मीकि समाज से वार्ड मेंबर लक्ष्मण, कमल, पिंटू, शुभम, अर्जुन राजोरिया, विनोद तथा कस्बे के विनीत शर्मा, पुनीत पंवार, शिवम निमेष, आशीष जैन आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...