रांची, जनवरी 9 -- बुढ़मू प्रतिनिधि। सीएचसी परिसर में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला लगाया गया। इसमें 809 मरीजों की जांच की गई। मेले का उद्घाटन विधायक सुरेश बैठा, प्रमुख सत्यनारायण मुंडा, बीडीओ धीरज कुमार और चिकित्सा प्रभारी डॉ. तारिक अनवर ने संयुक्त रूप से किया। विधायक ने कहा कि सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने हेतु कृतसंकल्प है। इस दौरान आयुष्मान कार्ड, टीबी किट और कंबल का वितरण किया गया। मेले में गर्भवती 270, हीमोग्लोबिन 348, बीपी 290, शुगर 40, मलेरिया 54, टीबी 60, क्षय रोग 28, कुष्ठ 28, नेत्र 32, दांत 27 और मानसिक रोगी के 29 मरीजों की जांच की गई। सफलता में डॉ पल्लवी सिंह, डॉ देवप्रकाश, डॉ स्वाति मुर्मू और डॉ माधुरी का सराहनीय योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...