रांची, जनवरी 16 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के चांया गांव में तुलसी नायक के 18 वर्षीय पुत्र विक्की नायक की मोटर पंप चुराने के आरोप में बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे की है। जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने सिंचाई कुएं से मोटर पंप चुराने के आरोप में विक्की नायक और विवेक मुंडा को पकड़कर बैठक की, जहां विक्की की बेरहमी से पिटाई की गई जबकि विवेक को लप्पड़-थप्पड़ कर छोड़ दिया गया। जानकारी के अनुसार, आठ दिन पहले पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि कामेश्वर यादव और विष्णु यादव के कुएं से मोटर पंप चोरी हो गया था। चोरी के चार दिन बाद चोरों ने कामेश्वर यादव का मोटर पंप उसके कुएं के पास रख दिया, जबकि विष्णु यादव का मोटर पंप नहीं मिला। हालांकि दोनों ने चोरी से संबंधित सूचना थाने को नहीं दी थी। इधर, विक्की की मौत...