रिषिकेष, जनवरी 22 -- बुल्लावाला क्षेत्र शहीद उधम सिंह कंबोज तिराहे से जाने वाली आंतरिक सड़क लंबे समय से निर्माण को लेकर अब तस्वीर साफ हो गई है। 200 मीटर लंबी एवं 15 फीट चौड़ी इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क का निर्माण लगभग 10 लाख की लागत से किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के अवर सहायक अभियंता टीएस लिंगवाल ने बताया कि पहले यह सड़क 10 फीट चौड़ी प्रस्तावित थी, लेकिन अब इसे 15 फीट चौड़ी किए जाने का निर्णय लिया गया है। इसी कारण निर्माण कार्य को कुछ समय के लिए रोका गया था। जल्द सभी तकनीकी प्रक्रियाएं पूरी होने पर सड़क का निर्माण कराया जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि इस सड़क निर्माण के लिए पांच लाख की धनराशि लोक निर्माण विभाग तथा पांच लाख की धनराशि राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। सभी औपचारिकताएं पूरी होते ही सड़क नि...