हल्द्वानी, जनवरी 15 -- हल्द्वानी। शनि बाजार रोड पर बुधवार रात एक कार सवार ने बुलेट सवार दंपति को टक्कर मार दी। हादसे में बुलेट सवार दंपति समेत उनके छोटे बच्चे को चोट आ गई। घायलों का उपचार कर घर भेजा गया। जबकि चालक को हिरासत में लिया गया। पुलिस के मुताबिक देर रात हादसा हुआ। शनि बाजार के पास पास लेने के चक्कर में कार का एक कोना बुलेट से लग गया। जिससे बुलेट सवार दंपति गिर गए। बुलेट चला रहे हसरत ने बताया कि कार चालक नशे में था। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाल विजय मेहता का कहना है कि कार चालक को हिरासत में लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...