पिथौरागढ़, सितम्बर 13 -- मुनस्यारी। मुनस्यारी के टैक्सी स्टैंड से थाना बैंड के बीच एक बुलेट सवार ने स्कूटी सवार को टक्कर मारकर घायल कर दिया। जानकारी के मुताबिक स्कूटी सवार बिंद्रा रल्मवाल बाजार से स्टेशन की ओर आ रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक व्यक्ति ने स्कूटी सवार को टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायल बिंद्रा को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल लाया गया। डॉ. अजय ने घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष अनिल आर्या ने बताया कि अभी तक परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...