नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- भारत की सबसे प्रतिष्ठित मोटरसाइकिल कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) कल यानी 4 नवंबर को इतिहास रचने जा रही है। कंपनी अपनी सबसे लंबे समय से चल रही और सबसे प्रतिष्ठित मॉडल लाइन बुलेट (Bullet) को एक बिल्कुल नए अवतार में पेश करने वाली है। जी हां, हम बुलेट 650 (Bullet 650) की बात कर रहे हैं। इटली के मिलान में होने वाले दुनिया के सबसे बड़े मोटरसाइकिल शो EICMA 2025 में यह नई बाइक ग्लोबल डेब्यू के लिए तैयार है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। A new chapter in motorcycling's oldest legacy. EICMA 04.11.2025#RoyalEnfield #RidePure #PureMotorcycling pic.twitter.com/4PJWZLBvmC— Royal Enfield (@royalenfield) November 1, 2025 रॉयल एनफील्ड ने एक टीजर वीडियो जारी कर इसकी पुष्टि की है, जिसका कैप्शन 'A new chapter in motor...