लखनऊ, अगस्त 29 -- गुड़ंबा स्थित सचिवालय कॉलोनी के पास गुरुवार शाम को तेज रफ्तार बुलेट सवार ने साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर से साइकिल सावार मां की मौत हो गई। वहीं, साइकिल चला रही बेटी का हाथ टूट गया। उधर, हादसे के बाद बुलेट सवारी गाड़ी छोड़कर भाग निकला। मूलरूप से सीतापुर सिधौली के बेनीपुर निवासी राजेश कुमार गौतम जानकीपुरम स्थित आइकॉन अस्पताल के पास झोपड़ पट्टी डालकर परिवार के साथ रहते हैं। पत्नी राजेश्वरी (35) गुरुवार शाम को बड़ी बेटी सोनम के साथ साइकिल से काम करने जा रहीं थी। शाम सात बजे मां-बेटी गुड़ंबा स्थित सचिवालय कॉलोनी के पास पहुंची थी, तभी पीछे से आए बुलेट सवार ने साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में साइकिल सवार राजेश्वरी उछलकर डिवाइडर से जाकर टकरा गई। जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आ गई। वहीं, हादसे में सोनम को भी चोट आई। पुलिसकर्मि...