नई दिल्ली, मई 27 -- Railway Stock: केर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स इंडिया के शेयर (Kernex Microsystems India) की कीमत में आज तेजी देखी गई। कमजोर बाजार में भी कंपनी के शेयर मंगलवार के इंट्रा-डे ट्रेड में 5 प्रतिशत बढ़कर Rs.1,148.75 पर पहुंच गए। रेलवे से जुड़ी इस कंपनी के शेयर में लगातार 10वें कारोबारी दिन तेजी देखने को मिली, इस दौरान इसमें 45 प्रतिशत की तेजी आई। मई महीने में अब तक इसमें 57 प्रतिशत की तेजी आई है। पिछले तीन दिनों में कंपनी के शेयर में 27 प्रतिशत की तेजी आई है। कंपनी ने हाल ही में मार्च 2025 को समाप्त तिमाही (Q4FY25) के लिए मजबूत आय की रिपोर्ट दी है।शेयरों के हाल दोपहर 12:42 बजे केर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स 3 प्रतिशत बढ़कर Rs.1,125.80 पर पहुंच गया था, जबकि बीएसई सेंसेक्स में 0.7 प्रतिशत की गिरावट आई। काउंटर पर औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम में...