नई दिल्ली, अगस्त 12 -- Railway Stock: कमजोर तिमाही नतीजों के बाद भी तीतागढ़ रेल सिस्टम (Titagarh Rail Systems) के शेयरों में मंगलवार को 5.2 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इस उछाल के बाद बीएसई में 818 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। मंगलवार की सुबह कंपनी के शेयर मामूली गिरावट के साथ 775 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था। बता दें, सोमवार को मार्केट बंद होने के बाद इस रेलवे कंपनी ने तिमाही नतीजों का ऐलान किया था। यह भी पढ़ें- HAL ने इस डिफेंस कंपनी को दिया 10 करोड़ रुपये का काम, शेयरों में 4% की तेजीनेट प्रॉफिट में भारी गिरावट तीतागढ़ ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि सालाना आधार पर उनका नेट प्रॉफिट 54 प्रतिशत लुढ़क गया है। अप्रैल से जून के दौरान कंपन का कुल नेट प्रॉफिट 30.86 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही मे...