नई दिल्ली, जून 24 -- Railway Stock: एक तरह शेयर बाजार आज तूफानी अंदाज में आगे बढ़ रहा है। तो वहीं रेलवे ग्रुप की कंपनियां भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। मंगलवार का दिन शेयर बाजार में चर्चित रेलवे कंपनियों के लिए बेहतर रहा है। रेल विकास निगम लिमिटेड से जुपिटर वैगन्स तक के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। यह भी पढ़ें- Rs.150 से कम की कीमत वाले स्टॉक में 2.60% की तेजी, पिछले साल Rs.70 पर आया था IPO1- टीटागढ़ रेलवे सिस्टम (Titagarh Rail Systems) बीएसई में यह स्टॉक 890.05 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 926.30 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। ब्रोकरेज हाउस Antique Stock ने इस स्टॉक के लिए 1099 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। ब्रोकरेज हाउस की तरफ से BUY रेटिंग दी गई है। बता दें,...