हापुड़, जून 12 -- दहेज में बुलेट व अन्य मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चंद्रलोक कालोनी निवासी नैना देवी ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें बताया गया कि उसकी शादी मुरादाबाद निवासी प्रदीप के साथ वर्ष 2020 में हुई थी। पीड़िता के परिजन ने शादी में हैसियत के अनुसार एक लाख रुपये नगद, सोने चांदी के आभूषण व समस्त ग्रहस्थ का सामान दिया था। लेकिन ससुराल पक्ष के लोग दहेज से खुश नहीं थे। आरोपी बुलेट आदि की मांग करने लगे। पति प्रदीप कोई काम नहीं करता है और कई प्रकार के नशे करता है । पीड़िता ने ससुराल पक्ष के लोगों से शिकायत की जिस पर ससुर मलखान, सास द्रोपती, देवर पंकज ने उसके साथ मारपीट कर...